धूमधाम से मनाया लोहड़ी का पर्व
श्रीनगर गढ़वाल : ऐंजिल्स हेवन स्कूल खंदूखाल में छात्र-छात्राओ ने लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों पेश किए।
इस मौके पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका विभा भट्ट ने कृषि और प्रकृति को समर्पित लोहड़ी पर्व से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पंजाब का यह प्रसिद्ध पर्व फसल कटने पर मनाया जाता है। समृद्धि और खुशियों का यह पर्व हमें मिलजुल कर रहने और खुशिया मनाने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर उन्होने लोहड़ी से संबंधित कहानी भी बच्चों को सुनाई। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर के साथ-साथ गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने राम मंदिर बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं के आयुष और कक्षा 6वीं की मौलिका प्रथम, कक्षा 6वीं के प्रदीप द्वितीय तथा कक्षा 8वीं के शिवम व कक्षा 7वीं के नितिन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आरपी भट्ट, गाइड गायत्री, शिक्षक इंदु, विवेक, शशि कला, ज्योति, वंदना आदि मौजूद थे। (एजेंसी)