राष्ट्रीय लोक अदालत में 60 वादों का निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद के समस्त न्यायालयों (मुख्यालय पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर, लैंसडौन) में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 60 वादों का निस्तारण किया गया।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण के लिये जनपद पौड़ी गढ़वाल में कुल 9 राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ गठित की गयी थी। सिविल जज (सी.डि.) एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल इन्दु शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 138 वाद सन्दर्भित किये गये। मुख्यालय पौड़ी हेतु गठित ई-लोक अदालत पीठ सं. 1 द्वारा 4 वाद, लोक अदालत पीठ सं. 2 द्वारा 7 वाद, लोक अदालत पीठ सं. 3 द्वारा 5 वाद एवं बाह्य न्यायालय कोटद्वार हेतु गठित लोक अदालत पीठ सं. 1 द्वारा 7 वाद, लोक अदालत पीठ सं. 2 द्वारा 15 वाद, लोक अदालत पीठ सं. 3 द्वारा 5 वाद लोक अदालत पीठ सं. 4 द्वारा 9 वाद एवं बाह्य न्यायालय श्रीनगर हेतु गठित लोक अदालत पीठ द्वारा 4 वाद व बाह्य न्यायालय लैंसडौन हेतु गठित लोक अदालत पीठ द्वारा 4 वाद कुल 60 वादों का निस्तारण किया गया है।