22 अक्टूबर को लगेगी लोक अदालत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आयुक्त महोदय, गढ़वाल मण्डल, पौड़ी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, पौड़ी में लम्बित / विचाराधीन भवन मानचित्र पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण/समाधान हेतु 22 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे जिलाधिकारी गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में लोक अदालत आयोजित की जायेगी। प्राधिकरण की सचिव/अपर जिलाधिकारी इला गिरी ने ऐसे व्यक्ति जिनकी पत्रावली जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, पौड़ी में लम्बित हैं, उनसे उक्त तिथि को नियत समय पर लोक अदालत में अपने अभिलेखीय साक्ष्यों सहित उपस्थित होने की अपील की है।