बिग ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव: ‘सपा’ ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

लखनऊ , एजेंसी। समाजवादी पार्टी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सपा ने पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। सपा की इस पहली लिस्ट में डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों में सपा ने कांग्रेस और रालोद गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने का फैसला किया है। यूपी की 80 में से 60 सीटों पर सपा ने लड़ने का फैसला किया है, जबकि सात सीटें जयंत चौधरी की रालोद और 11 सीटें कांग्रेस को दी हैं। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेन ने नाराजगी जताई थी। इस बीच अखिलेश यादव ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
सपा ने जिन 16 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है उनमें संभल से शफिकुर रहमान बर्फ, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजारमपाल, बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और गौरखपुर से काजल निषाद का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!