डीएम के निरीक्षण के बाद हरकत में आया लोनिवि
बागेश्वर)।जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के बाद लोनिवि अब हरकत में आ गया है। कार्यालय में रंग-रोगन का काम शुरू हो गया है। जल्द ही जिलाधिकारी द्वारा यहां दोबारा निरीक्षण किया जाएगा।मालूम हो कि दो दिसंबर को जिलाधिकारी अनुराधा पाल औचक निरीक्षण के लिए लोनिवि कार्यालय पहुंची। यहां की गंद्गी को देखकर वह बिफर गईं। उन्होंने लोनिवि अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इनता ही नहीं उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की। जल्द व्यवस्था सुधार लाने के निर्देश दिए। संतोषजनक कार्य नहीं होने तक प्रतिकूल प्रविष्टि जारी रहेगी। डीएम की नाराजगी के बाद विभाग हरकत में आ गया है। मंगलवार की सुबह से लोक निर्माण विभाग सफाई में जुट गया है। पूरे परिसर की सफाई के बाद भवनों में रंग-रोगन होने लगा है। गेट के पास जमा कूड़े का निस्तारण भी होने लगा है। कार्यालय के हर पटल पर नेम प्लेट आदि भी लगने लगे हैं। विभाग प्रतिकूल प्रविष्टि हटाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है।