रुड़की()। कस्बा निवासी एक महिला के साथ उसके परिवार की दो महिलाओं सहित चार लोगों ने जमकर मारपीट कर डाली। मामले में पीड़िता के पति ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सुल्तानपुर निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को सुल्तानपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि शनिवार को वह घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान उसका भाई अपने सास, ससुर और अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसके घर में घुस आया और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता करने लगे। आरोप है कि कहासुनी बढ़ने पर दो महिलाओं सहित चारों ने मिलकर उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसकी पत्नी घायल हो गई। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर महिला को किसी तरह मारपीट करने वालों से छुड़ाया। मामले की सूचना पर महिला का पति मौके पर पहुंचा और बाद में मामले की तहरीर सुल्तानपुर पुलिस चौकी में देकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।