चमोली(। आपदा की मार झेल रहे थराली क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से थराली-दुंगरी मोटर मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग का शुरुआती 1.50 किलोमीटर हिस्सा कोटडीप तक पूरी तरह बंद है, जबकि सात किलोमीटर तक कई स्थानों पर सड़क का अस्तित्व तक मिट गया है। परिणामस्वरूप शोल पट्टी के लगभग 14 गांवों का थराली से सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है। पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाडी ने बताया कि मार्ग को युद्ध स्तर पर सुचारु करने के प्रयास जारी हैं, किंतु लगातार हो रही बारिश बाधा बन रही है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए विभाग ने एक अतिरिक्त एलएनटी एक्सकेवेटर मशीन देहरादून से मंगवाई है, जिसे कल से कोटदीप के आगे कार्य में लगाया जाएगा। वर्तमान में एक एलएनटी मशीन और 30 श्रमिक दुंगरी की ओर मार्ग बहाली में जुटे हैं। अभियंता के अनुसार, कल से तीन एलएनटी मशीनें, दो जेसीबी, छह से आठ डंपर और 70–75 श्रमिक एक साथ लगाकर सड़क को दुरुस्त करने की योजना है। विभाग का दावा है कि शीघ्र ही मार्ग खोलकर प्रभावित गांवों की कनेक्टिविटी बहाल कर दी जाएगी।