लोनिवि अफसर का घेराव किया
हल्द्वानी। हैड़ाखान-काठगोदाम सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से में आवाजाही करना लोगों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है। लंबे समय बाद भी वैकल्पिक रोड बनाए जाने की कवायद आगे नहीं बढ़ पाई है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के ईई का घेराव किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क खराब होने की वजह से आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही है। ढाई महीने से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। वहीं बारिश होने से सड़क पर फिसलन बढ़ने से समस्या बढ़ रही है। ग्रामीणों ने पांच दिन के भीतर स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए मुख्य अभियंता दफ्तर में तालाबंदी करने बात कही है। इस मौके पर केडी रुवाली, सुंदर बर्गली, नारायण बर्गली, कुंवर सिंह, डूंगर मेहरा, नवीन कैड़ा आदि मौजूद रहे।