रुड़की। ग्राम पंचायत नगला कुबड़ा के प्रधान ने हिस्ट्रीशीटर और उसके भाई पर लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना के बाद ग्राम प्रधान ने थाना झबरेड़ा में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान सदाकत हुसैन निवासी ग्राम नजूमपुर पनियाली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 सितंबर की दोपहर करीब 3:30 बजे वह नगला कुबड़ा से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में जान आलम के मकान के पास हिस्ट्रीशीटर फरहान ने उनकी बाइक रोक ली और एक लाख रुपये की मांग की। प्रधान के विरोध के बाद पहले तो फरहान वहां से चला गया। कुछ देर बाद प्रधान जब फरहान के मकान के पास पहुंचे तो उसने अपने भाई शाहबाज के साथ सकादत की बाइक रोक ली। उनके जेब में रखे करीब 10 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने प्रधान के साथ गाली गलौज की और धमकी दी कि दो दिन में एक लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। प्रधान ने बताया कि यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।