जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सदस्यों ने धर्म की राह पर चलने का भी संकल्प लिया।
मालवीय उद्यान स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर जयंती कार्यक्रम शुरू किया गया। सुबह आठ बजे पूजा अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान महावीर का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें भगवान महावीर से संबधित भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बच्चों की प्रश्नोत्तरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें छोटे बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। शाम को लगभग चार बजे बैंडबाजों की मधुर धुन पर भगवान महावीर की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने किया। शोभा यात्रा मालवीय उद्यान स्थित आदिनाथ दिगंबर मंदिर से शुरू होकर झंडाचौक, स्टेशन रोड़, लालबत्ती चौराहा होते हुए आदिनाथ दिगंबर मंदिर में संपन्न हुई। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष नेमचंद जैन, महामंत्री विजय जैन, सुशील जैन, अशोक जैन, रवींद्र जैन, अल्का जैन, राखी जैन, पवन जैन मौजूद रहे।