भगवान राम व लक्ष्मण ने किया राक्षसों का वध
जयन्त प्रतिनिधि। ं
कोटद्वार : दुगड्डा में चल रही रामलीला के चौथे दिन भगवान राम व लक्ष्मण द्वारा राक्षसों के वध का मंचन किया गया। रामलीला देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। पूरा पंडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।
रामलीला के चौथे दिन का शुभारंभ बलूनी क्लासेस की मैनेजिंग डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मंचन के दौरान धरती पर राक्षसों का प्रकोप बढ़ गया। वनों में कोई ऋषि मुनि यज्ञ तपस्या भी नहीं कर पा रहा है। चारों और राक्षसों के अत्याचार कर रहे थे। ऋषि विश्वामित्र भी अब अनुष्ठान नहीं कर पा रहे थे। राक्षसों के बढ़ते प्रकोप से तंग आए विश्वामित्र अयोध्या पहुंचते हैं और राजा दशरत से धर्म की रक्षा हेतू राम और लक्ष्मण मांगते हैं। इसके बाद राम लक्ष्मण यज्ञ में विघ्न डालने वाले राक्षसों का वध करते हैं। इसके बाद ताड़िका वध का भी मंचन किया गया। इस मौके पर प्रदीप बड़ोला, संजव कोटनाला, बबली बिष्ट, राहुल जैन, वीरेंद्र शाह, नरेंद्र शहनाई, शिवचंद्र, पुष्कर, मुकेश काला, अमन जैन, विनायक आदि मौजूद रहे।