शीतकाल के लिए बंद हुए भगवान रूद्रनाथ के कपाट
चमोली : उत्तराखंड में भगवान शंकर के पंच केदार में एक श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त पर वेद मंत्रों के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं। कपाट बंदी के बाद भगवान रुद्रनाथ की उत्सव विग्रह डोली के साथ रुद्रनाथ के पुजारी वेदप्रकाश भट्ट और महादेव भट्ट श्रद्धालुओं के साथ संध्या के समय में रुद्रनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंचे। भगवान रुद्रनाथ की उत्सव विग्रह डोली के गोपीनाथ मंदिर पहुंचने पर फूल मालाओं, दीप थालों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने का भव्य स्वागत किया। गुरुवार को रुद्रनाथ मंदिर में प्रात: 4 बजे से विधिवत्त पूजा प्रारम्भ हुयी। भगवान का अभिषेक शुरू हुआ। अभिषेक के बाद भगवान रुद्रनाथ को हिमालयी औषधियों और वनस्पतियों से समाधिस्थ स्वरूप दिया गया। इसके बाद रुद्रनाथ विग्रह उत्सव डोली ने प्रस्थान किया। रुद्रनाथ से ग्वाड़ में रुद्रनाथ उत्सव डोली पहुंचने पर गांव के लोगों रुद्रनाथ विग्रह डोली का अभिनन्दन किया। शाम 5 बजे गोपीनाथ मंदिर में पहुंचने पर डोली का भव्य स्वागत किया गया। गोपीनाथ गोपीनाथ मंदिर के भंडारक ठाकुर अमित रावत ने भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली के गोपेश्वर मंदिर में पहुंचने पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान की डोली का स्वागत किया। (एजेंसी)