जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने कहा कि भगवान शिव अपने भक्तों की संपूर्ण मनोकामना को पूर्ण करते हैं। कलयुग में भगवान का नाम लेने मात्र से ही समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं।
कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत उमरावनगर स्थित महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित सार्वजनिक शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन आचार्य राकेश लखेड़ा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यूं तो सनातन धर्म को मानने वाले सभी लोगों को नियमित रूप से भगवान शिव का पूर्जा अर्चना करनी चाहिए। कहा कि मनुष्य को परम सुख एवं संपूर्ण मनोरथों की सिद्धि के लिए शिव का पूजन करना चाहिए। कहा कि मनुष्य जब कठिन परिस्थितियों से घिरा होता है तो उसके सारे सहारे काम नहीं आते। दूर-दूर तक नजरें दौड़ाता है। लेकिन, कुछ भी नजर नहीं आता। तभी अचानक कोई आकर सहायता करके चला जाता है, यह सब भोलेनाथ की कृपा है। इसलिए शुभ चाहने वाले को शिव की पूजा करनी चाहिए। इस मौके पर वैष्ण्व कीर्तन मंडली की अध्यक्ष बीना भट्ट, पार्षद सौरभ नौडियाल, दिनेश सुंद्रियाल, देवराम बलोदी, प्रकाश चंद्र देवरानी, आचार्य देवेंद्र ध्यानी, पंडित पंकज सुंद्रियाल, पंडित गोविंद गौड़ मौजूद रहे।