जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीरोंखाल ब्लॉक के ग्राम कांडा मल्ला में एक दो मंजिला मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे मकान को काफी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार सुबह की है। अनिल पोखरियाल के दो मंजिला मकान पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे विद्युत उपकरण फुंक गए। साथ ही वायरिंग में आग लग गई। दरारें पड़ने के साथ मकान का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि परिजन दो मंजिला मकान में भूतल पर थे। स्थानीय राजस्व उपनिरीक्षक को सूचना दी गई। वहीं, गृह स्वामी अनिल पोखरियाल ने करीब दो लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है।