पाले से किसानों को हो रहा नुकसान
श्रीनगर गढ़वाल : पाला आमजन के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। सड़कों पर पाला पड़ने से जहां एक ओर दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है वहीं सब्जियां और फसलें भी खराब हो रही है। श्रीनगर में पाला पड़ने से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान सब्जी उत्पादकों को झेलना पड़ रहा है। पाले से सब्जियां व फसलें खराब हो रही हैं। किसानों का कहना है कि बारिश न होने की वजह से पाला पड़ने से उनकी फसलें झुलस रही हैं। जिससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। (एजेंसी)