सितारगंज: वुड प्रोडक्ट फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान
रुद्रपुर।एल्डिको सिडकुल औद्योगिक पार्क स्थित कुमाऊं वुड प्रोडक्ट फैक्ट्री में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें निकलते ही कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर अग्निशमन के दो वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका है। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे कुमाऊं वुड प्रोडक्ट फैक्ट्री में अचानक आग लगने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। साथ ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और उन्होंने लगभग एक घंटे में किसी तरह आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के एमडी रंजन अग्रवाल ने बताया कि एक्सटेंशन टैंक में आग लगी थी। आग से करीब 50 लाख के नुकसान का अनुमान है। आकलन किया जा रहा है। मशीनों को नुकसान होने से उत्पादन ठप हो गया है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में बगास से डिस्पोजल बनाने का काम होता है। अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह भंडारी ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर बॉयलर के पास तेल रिसाव होने के कारण आग तेज हो गई थी। आग को मोटर फायर इंजन की सहायता से पानी डालकर पूर्ण रूप से बुझा लिया गया। फैक्ट्री कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि मशीनों के आसपास किसी भी प्रकार का कच्चा माल स्टोर न किया जाए। आग बुझाने में दमकल कर्मी राज बिष्ट, ईश्वर सिंह, लक्ष्मण सिंह सामंत, फायरमैन दीपक रावल, खुशवंत सिंह, मोहित सिंह, पंकज कुमार, दया विश्वकर्मा शामिल रहे।