साढ़े आठ लाख रुपये के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने जनपद के विभिन्न स्थानों से खोए हुए 55 स्मार्ट फोनों को बरामद कर लिया है। इन फोनों की अनुमानित कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये है।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता में बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर स्मार्ट खोने से संबंधित शिकायतें कोतवाली पुलिस को मिली थीं। वर्तमान में स्मार्ट फोन में लोगों के कई जरूरी दस्तावेज रहते हैं। ऐसे में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और टीम गठित कर इन फोनों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि पौड़ी जिले में खोए हुए फोन दिल्ली, बिजनौर, हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में इस्तेमाल किए जा रहे थे। पुलिस टीम ने उक्त स्थानों से इन मोबाइल फोन को एकत्र किया और सोमवार को उनके मालिकों के सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि इन मोबाइल फोन की कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये बताई जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी का भी फोन कहीं खो जाता है तो वह तुरंत पुलिस से शिकायत कर सकता है। पुलिस पूरी कोशिश करेगी कि खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उसके मालिक के सुपुर्द कर सके।