सरकारी नौकरी पाने की चाहत में 13लाख गवाए
पिथौरागढ़। सीमांत में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दो और लोगों से नौकरी के नाम पर 13लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के कासनी निवासी कुनाल भारती और नीरज भारती ने पुलिस में तहरीर दी है। उनका आरोप है कि कासनी के ही त्रिलोक चंद ने उनसे एएमसी ग्रुप-सी पद पर नौकरी देने का वायदा किया था। इसके लिए दोनों से साढ़े छह-साढ़े छह लाख रुपये भी लिए, लेकिन कई माह बीत जाने के बावजूद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली। जब उन्होंने अपनी धनरााशि वापस मांगी तो वह धन भी वापस नहीं कर रहा। इससे वह मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। उन्होंने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर कोतवाल हिमांशु पंत का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामाले में आरोपी का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।