नियमों का उल्लंघन कर रहे मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हिंदू जागरण मंचन ने मस्जिदों में तेज आवाज से बजने वाले लाउडस्पीकरों पर रोक लगवाने की मांग की है। कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद भी लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
इस संबध में उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में मंच के प्रतिनिधियों ने कहा है कि कोटद्वार नगर स्थित मस्जिदों से पांचों वक्त की नमाज की अजान व विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को तेज आवाज में प्रसारित किया जाता है, जिससे छात्रों को पठन-पाठन व जन सामान्य को अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। कहा कि यह माननीय न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है। इसलिए लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में मंच के जिला संयोजक सौरभ गोदियाल, प्रकाश ढ़ौंडियाल, अनूप ध्यानी, राजेश और विक्रांत आदि शामिल थे।