बैडएस रविकुमार की दूसरे ही दिन घटी कमाई, लवयापा को भी नहीं मिल रहे दर्शक

Spread the love

बीते शुक्रवार यानी 7 फरवरी को बैडएस रविकुमार और लवयापा जैसी 2 फिल्में सिनेमाघरों में एकसाथ रिलीज हुईं। पहली फिल्म है हिमेश रेशमिया की और दूसरी है स्टार किड्स जुनैद खान और खुशी कपूर की। हालांकि, हिमेश की फिल्म की काफी चर्चा हो रही है, वहीं कमाई के मामले में भी यह लवयापा से आगे चल रही है।
फिल्मों के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।बैडएस रविकुमार ने 2.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत की थी। यह एक संतोषजनक शुरुआत फिल्म के लिए थी।हालांकि, दूसरे दिन इसकी कमाई घट गई। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस से 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो पहले दिन के मुकाबले कम है, जबकि उम्मीद थी कि शनिवार को फिल्म कीकमई में इजाफा होगा।इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह अब तक 4.75 करोड़ रुपये जुटा पाई है।अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म लवयापा से आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर ने बड़े पर्दे पर कदम रखा है, लेकिन इसकी कमाई बेहद निराशानाजनक है।करीब 50 करोड़ रुपये लागत में बनी फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं, दूसरे दिन इकी कमाई में बहुत मामूली इजाफा हुआ। फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये कमाए।। यह 2 दिन में बस 2.65 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।
बैडएस रविकुमार की बात करें तो इसकी कहानी एक पुलिसवाले की है, जो कानून के दायरे से अलग होकर काम करता है। देश से जुड़े रहस्यों की रक्षा करने के लिए वो एक मिशन पर है।इस फिल्म में प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी हैं।
फिल्म में जबरदस्त एक्शन है। इसके ट्रेलर रिलीज के साथ ही इसकी काफी चर्चा होने लगी थी। हिमेश के प्रशंसकों को उनकी डायलॉबाजी भी खूब भा रही है।
लवयापा तमिल रोमांटिक कॉमेडी लव टुडे का रीमेक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि खुशी और जुनैद की शादी से पहले 24 घंटे के लिए उनके फोन आपस में बदले जाते हैं। इसमें कॉमेडी के साथ रोमांस का भी भरपूर तडक़ा लगा है।
खुशी और जुनैद के अलावा इस फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा और किकू शारदा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा फिल्म स्काई फोर्स भी सिनेमाघरों में है। पहले दिन से ही अच्छी शुरुआत करने वाली यह फिल्म 15 दिन बाद भी दर्शक बटोरने में कामयाब है। शनिवार को इस फिल्म ने 1.5 करोड़ का कारोबार किया। इसका टोटल कलेक्शन 127 करोड़ रुपये के आसपास हो गया है।
शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म देवा भी सिनेमाघरों में लगी हुई है, लेकिन इसका जादू चल नहीं पाया है। नौ दिनों में यह फिल्म 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। नौवें दिन फिल्म ने 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 30.40 करोड़ रुपये हो गया है।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *