प्यार, तकरार और पारिवारिक ड्रामा: आर माधवन की आप जैसा कोई का ट्रेलर जारी, 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

Spread the love

नेटफ्लिक्स ने अपनी नई फिल्म आप जैसा कोई की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जो 11 जुलाई से स्ट्रीम होगी। यह एक भावनात्मक और सोचनेपर मजबूर कर देने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें मुख्य भूमिका में हैं आर. माधवन और फातिमा सना शेख। फिल्म का निर्देशन किया हैमीनाक्षी सुंदरेश्वर फेम विवेक सोनी ने और इसका निर्माण हुआ है करण जौहर के धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले।
फिल्म में माधवन बने हैं श्रीरेणु त्रिपाठी, जो जमशेदपुर में एक पारंपरिक और पितृसत्तात्मक माहौल में पले-बढ़े एक संस्कृत प्रोफेसर हैं। उनकी दुनियानियमों और परंपराओं से बंधी हुई है — जहाँ आज भी खाने की मेज़ पर महिला का शराब पीना ‘संस्कृति के खिलाफÓ माना जाता है। वहीं फातिमासना शेख निभा रही हैं मधु बोस का किरदार — एक आत्मनिर्भर बंगाली परिवार से आने वाली, खुले विचारों वाली, तेज़-तर्रार महिला जो समाज केपुराने नियमों को मानने से इनकार करती है।
जब श्रीरेणु और मधु की दुनिया टकराती है, तब सिर्फ दिल नहीं, विचार भी भिड़ते हैं। फिल्म केवल एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि जेंडर रोल्स, परिवारिक सोच, पुरुषों की भावनात्मक परतें और रिश्तों की गहराई पर सवाल उठाती है। यह फिल्म दिखाती है कि सच्चा प्यार तब होता है जब दोलोग एक-दूसरे को बदलने के बजाय, साथ मिलकर आगे बढ़ना सीखते हैं।
मनीष चौधरी, आयेशा रज़ा मिश्रा, नमित दास और बीना बैनर्जी जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ, आप जैसा कोई एक दिल को छू लेने वाली औरसोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म बनकर सामने आ रही है। अगर आप ऐसी कहानियां पसंद करते हैं जो दिल और दिमाग — दोनों को छू जाएं, तो 11 जुलाई को अपने नेटफ्लिक्स स्क्रीन पर इस फिल्म के लिए तैयार रहें।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *