लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की मांग

Spread the love

लव जिहादियों की न कोई अपील हो और न ही सुनवाई , चौराहे पर हो फांसी : साध्वी प्राची
हरिद्वार। हिंदुवादी नेता साध्वी प्राची ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लव जिहादियों को चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए। उनकी न कोई अपील हो और न ही सुनवाई। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। साध्वी प्राची रविवार को हरिद्वार में निकिता हत्याकांड के विरोध में चंद्राचार्य चौक पर हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद से दुनिया त्रस्त है। भारत में भी कुछ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। सरकार को इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राहुल और प्रियंका का नाम लिए बिना साध्वी ने कहा कि बंटी-बबली हाथरस तो जा सकते हैं, लेकिन बल्लभगढ़ नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं के नाम पर सिर्फ राजनीति करती रही है।
बाबा रामदेव ने भी कर चुकें हैं हत्यारों को फांसी देने की मांग
हाल ही में योगगुरु बाबा रामदेव ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में लव जिहाद के नाम पर किए गए हत्याकांड में आरोपितों को खुलेआम फांसी दिए जाने की मांग की, जिससे यह बाकी के लिए उदाहरण बनें और कोई अन्य ऐसी हिमाकत करना तो दूर, ऐसा सोच भी न सके। उन्होंने सरकार से मांग की कि देश में इस वक्त लव जिहाद के नाम पर हत्याओं और अपराध का जो दौर चल रहा है, जो गुंडागर्दी हो रही है, उसे रोकने को सख्त कानून बनाएं और ऐसे आरोपितों को सरेआम चौराहों पर फांसी दी जाए, जो नजीर बनें। योगगुरु बाबा रामदेव ने निकिता को बहादुर बेटी बताते हुए घटना पर दुख जताया, कहा कि यह शर्मनाक है कि किसी को महज इसलिए सरेशाम मार डाला गया कि उसने अपना धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया था। कहा कि यह देश के लिए कलंक है, इस दाग को जल्द से जल्द मिटा देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *