पुरोला में लगे लव साइन बोर्ड बने आकर्षण का केंद्र
उत्तरकाशी। अपनी बोली भाषा में शहर में आगंतुकों के स्वागत में नगर पालिका की ओर से लव साइन बोर्ड लगने से बाजार में रौनक दिख रही है। जहां लोग खूब फ़ोटो खिंचवा कर अपनी प्रोफाइल फोटो बना रहे हैं। पुरोला मुख्य बाजार में स्थित पुलों पर जहां चार-धाम सहित स्थानीय प्रतिष्ठित देवालयों, कमलेश्वर महादेव मंदिर, जगमाता, नागराज मंदिर, शिरगुल महाराज व राधेकृष्ण मंदिर के साथ ही पारम्परिक वाध्य यंत्र व पारम्परिक वेशभूषा के साथ स्थानीय संस्कृति के रंगीन छायाचित्र बनाये गए हैं। वहीं पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण व स्वच्छता पर बने छाया चित्र आकर्षण का केंद्र बने हैं, जिन्हें आवागमन करते बच्चे, महिलाएं व अन्य लोग निहारते खूब दिख रहे हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप दयाल ने नगरपालिका परिषद में लगाये लव साइन बोर्ड पर प्रतीकात्मक फोटो लेते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर अपनी बोली एवं भाषा के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में नगरपालिका परिषद पुरोला द्वारा रवांई की बोली में सभी आगंतुओं के स्वागत के लिए स्थानीय बोली में पुरोला आणा मा तुमारु स्वागत लिखा गया है जो स्थानीय बोली भाषा के प्रचार प्रसार के लिए महत्वपूर्ण है।