लोनिवि की लापरवाही, लटका पुल का काम
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली। विकासखंड के दो पट्टियों के दर्जनों गांवों को नैनीताल हाईवे पर सिमली में जोड़ने वाला मोटर पुल पिछले पांच सालों में भी नहीं बन पाया है। ग्रामीणों ने लोनिवि पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द पुल का निर्माण पूरा न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। विकासखंड के कपीरी पट्टी के बणसोली, सुमल्टा, कोलाडुंग्री, केलापानी सहित चांदपुर के डिम्मर, सिमली, मज्याड़ी सहित कई गांवों को जोड़ने के लिए सिमली में पिंडर नदी पर करीब नौ करोड़ की लागत से पांच साल से मोटर पुल का निर्माण किया जा रहा है। लोनिवि गौचर द्वारा निर्माणाधीन पुल से कर्णप्रयाग-डिम्मर और डिम्मर-बणेसोली सड़कें सिमली से जुड़ सकेंगी। साथ ही कपीरी के कई गांवों के ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सकेगा। केलापानी के बलवंत सिंह, चंदन सिंह, पुष्कर सिंह रावत, पूर्व प्रधान खिलदेव सिंह रावत और महिपाल सिंह नेगी आदि का कहना है कि लोनिवि की लापरवाही के चलते पुल का काम लटका पड़ा है। इधर मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश डिमरी और बीरेंद्र मिंगवाल का कहना है कि भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते पांच सालों में यह पुल नहीं बन पाया है। जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस पुल की स्वीकृति के साथ ही बजट रिलीज कर काम शुरू किया था। इधर लोनिवि सहायक अभियंता एमएस रावत ने बताया कि पुल का काम श्रमिकों के अभाव में अभी बंद है। कांट्रेक्टर को जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।