लॉयन्स क्लब ने धूमधाम से मनाया शपथ ग्रहण समारोह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लॉयन्स क्लब कोटद्वार की ओर से क्लब के नए कार्यालय का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पदाधिकारियों व सदस्य एक-दूसरे से परिचित भी हुए। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया।
शनिवार देर शाम एक रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के सचिव रोहित बत्ता ने समाज में क्लब द्वारा किए अनेक कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि क्लब ने कई स्थानों पर सामाजिक जागरूकता के कैम्प लगाए, कोविड-19 से संबंधित होर्डिंग्स व फ्लैक्स लगाए, दीपावली पर निर्धन बच्चों में मिठाई व पटाखे बांटे, स्कूली बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित व साफ-सफाई के लिए जागरूक करने को पोस्टर भी लगाए गए। पुलिस कर्मचारियों व तहसील कर्मचारियों के लिए बीपी, शुगर आदि जांच की व्यवस्था की। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. गौरव गर्ग, चार्टर अध्यक्ष शिप्रा श्रीवास्तव, ट्रेजरर राजीव मैनी, विनय मित्तल, पंकज बिजलवान, डॉ एसके खट्टर, अमित जैन, राजेश पूल, पुनीत कंसल, अमित जैन, हुकम सिंह नेगी, हितेष गोयल, प्रशांत रस्तोगी, कुलदीप काम्बोज, अरविन्द बंसल, सुनील श्रीवास्तव, डॉ. राज विज, अवधेश चमोली, हर्ष रस्तोगी आदि मौजूद रहे।