हरिद्वार। बहादराबाद इंडेन गैस बॉटलिंग प्लांट के पास एक बंद कंपनी में जिला आपूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी में एलपीजी गैस की बड़ी कालाबजारी पकड़ी है। टीम ने गैस के दो कैप्सूल ट्रक, 61 कमर्शियल सिलेंडर और एक ढुलाई वाहन जब्त कर लिया है। साथ ही, बड़ी संख्या में गैस रिफिलिंग के अन्य उपकरणों को भी कब्जे में लिया गया है। मामले में उपायुक्त तेज बल सिंह ने दो फर्म सहित कुल सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मंगलवार देर रात को छापेमारी के दौरान दो आरोपी टीम को देखते ही मौके से फरार हो गए। टीम ने अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बुधवार को उपायुक्त ने बताया कि कई दिनों से क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग और सिलेंडर की कालाबाजारी करने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई है। बताया कि मौके से करीब 34 टन एलपीजी गैस से भरे दो कैप्सूल ट्रकों को जब्त किया गया है। इन दोनों कैप्सूल ट्रक से नोजल और पाइप की मदद से गैस की चोरी करते हुए तीन आरोपी मुजफ्फरनगर निवासी अंकित, ऋषिकेश निवासी सुरजीत और रीवा निवासी दीपक शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है। कैप्सूल ट्रक की दो संबंधित फर्म और दो फरार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और एलपीजी कंट्रोल ऑर्डर 2000 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि सनवाल, पूर्ति निरीक्षक मुकुल शर्मा, उपनिरीक्षक मोहन सिंह रावत, आरक्षी राजेंद्र रौतेला, जोत सिंह आदि मौजूद रहे।