अंतर महाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का चौंपियन बना एलएसएम महाविद्यालय
पिथौरागढ़। सीमांत का लक्ष्मण सिंह महर र्केपस अंतरमहाविद्यालय पुरुष वर्ग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का चौंपियन बन गया है। प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में लोहाघाट महाविद्यालय को हराया। एलएसएम र्केपस के प्राचार्य पुष्कर सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को एसएसजे अल्मोड़ा विश्वविद्यालय परिसर में प्रतियोगिता के तहत फाइनल मुकाबला खेला गया। एलएसएम र्केपस की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए लोहाघाट की टीम को 3-0 से शिकस्त दी। महिला वर्ग में अल्मोड़ा परिसर ने लक्ष्मण सिंह महर परिसर को 3-2 से पराजित किया। पुरुष एकल प्रतियोगिता में सीमांत के देवांग जोशी ने सीमांत के ही दीपक मेहता को 2-1 से पराजित कर चौंपियनशिप अपने नाम की। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए एलएसएम के दीपक मेहता, देवांग जोशी, दर्शन तिवारी लीला लवली लवान और प्रज्ञा जोशी का एसएसजे विश्वविद्यालय टेबिल टेनिस नर्थजोन टीम के लिए चयन हुआ है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर टीम मैनेजर ड़ सचिन बोहरा, ड़ नंदन सिंह कार्की, निदेशक ड़ हेम पाण्डे, जगदीश सिंह ने आदि ने खुशी जताई है।