एलटीसी घोटाले मामले में होगी दोबारा जांच: एसएसपी
श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि में लीव ट्रेवल कन्सेशन (एलटीसी) घोटाले मामले में कोर्ट ने पुलिस की एफआर निरस्त करते हुए दोबारा जांच करने के आदेश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, पी.रेणुका देवी ने कहा कि पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा जांच शुरू करेगी। कहा कि कोर्ट से जो भी निर्देश मिले हैं, उसका पालन किया जाएगा।
बता दें कि गढ़वाल विवि में एलटीसी मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने पुलिस द्वारा जारी एफआर को निरस्त करते हुए दोबारा जांच के आदेश दिये हैं। जिसमें कोर्ट ने पुलिस की जांच पर कई सवालिया निशान लगाये थे। एलटीसी मामला गढ़वाल केन्द्रीय विवि के 99 शिक्षक एवं 14 शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से जुड़ा है। उक्त मामले का खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता संतोष ममगाईं द्वारा उजागर किया था। जिसके के बाद पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद 52 लोगों द्वारा 49 लाख से अधिक रुपये भी विवि के खाते में जमा करा दिये थे। किंतु मामले में दोषी लोगों पर उचित कार्यवाही न होने से मामला कोर्ट में चल रहा था, किंतु कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए पुलिस द्वारा लगायी गई अंतिम रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और पुलिस को दोबारा जांच के निर्देश दिये हैं। जिस पर श्रीनगर पहुंची एसएसपी पौड़ी पी.रेणुका देवी ने बताया कि कोर्ट द्वारा जो आदेश हुए हैं, उस पर अमल करते हुए पुलिस इस मामले में दोबारा जांच करेगी। वहीं कोर्ट द्वारा दोबारा जांच के आदेश के बाद मामले में दोषी चल रहे लोगों के बीच हडकंप मचा हुआ है।