जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिप्ट कोआपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) के निवेशकों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। पीड़ितों ने सरकार से जल्द से जल्द उनकी डूबी हुई रकम को वापस दिलवाने की मांग उठाई।
शुक्रवार को पीड़ित तहसील में धरने पर डटे रहे। वक्ताओं ने कहा कि कंपनी ने उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी में निवेश की। लेकिन, कुछ समय बाद ही कंपनी के कार्यालयों में ताले लग गए। कहा कि कंपनी के संचालन के लिए उसे सरकार की ओर से मान्यता दी गई थी। ऐसे में अब डूबी हुई रकम को वापस दिलवाने की जिम्मेदारी भी सरकार की है। कहा कि पीड़ितों को धरने पर बैठे हुए कई दिन हो गए। लेकिन, अब तक शासन-प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने उनकी सुध तक नहीं ली है। कहा कि ऐसे में कैसे पीड़ितों को न्याय मिलेगा यह बड़ा सवाल है। जबकि, प्रतिदिन केंद्र व प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं व मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा जा रहा है। कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, शोभा देवी, दीपा देवी, कंचन देवी आदि मौजूद रहे।