जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डूबी हुई रकम वापसी के लिए द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिप्ट को-आपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) के पीड़ितों का धरना तहसील में जारी रहा। पीड़ितों ने रकम वापस नहीं मिलने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। कहा कि सरकार को पीड़ितों को न्याय दिलवाने के लिए आगे आना चाहिए।
एलयूसीसी ठगी पीड़ित पिछले कई सप्ताह से तहसील में धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को भी पीड़ितों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि वे पिछले कई सप्ताह से धरना दे रहे हैं। लेकिन, शासन-प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है। कहा कि सरकार धोखाधड़ी के प्रकरण की सीबीआई जांच की बात कर रही है। लेकिन, इतने दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें सही जानकारी नहीं दी जा रही है। कहा कि अब निवेशक भी एजेंटों पर रकम वापस करने का दबाव बना रहे हैं, जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर अंजू डबराल, आरती नेगी, इंदू कोटनाला, सुनीता रावत, सुनीता नेगी, रजनी, ममता, पूजा नेगी, सुरेश नेगी, संदीप रावत, प्रेम सिंह, विरेंद्र रावत, राजेंद्र भंडारी, हरेंद्र रावत, वीरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।