जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पिछले कई दिनों से तहसील परिसर में धरना दे रहे द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिप्ट को-आपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) व ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के पीड़ितों ने सोमवार को आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान सरकार से जल्द से जल्द डूबी रकम वापस दिलवाने की भी मांग उठाई गई।
सोमवार को एलयूसीसी व ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के सदस्य हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने तहसील परिसर तक आक्रोश रैली निकाली। साथ ही उपजिलाधिकारी सोहन सैनी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। पीड़ितों ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से समस्या को लेकर धरना दे रहे हैं। लेकिन, अब तक उनकी सुध नहीं ली गई। कहा कि वर्ष 2019 में संसद में सर्वसम्मति से अनियोजित जमा योजनाएं पाबंदी कानून बनाया गया था, जिसमें कंपनी में डूबी रकम को 180 दिन में दिए जाने का प्राविधान किया गया है, जिसके लिए प्रत्येक जनपद में भुगतान पटल की स्थापना किए जाने का भी प्राविधान है, लेकिन अभी तक डूबी रकम के भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। इस मौके पर सुखदेव शास्त्री, कुलवंत पुंडीर, सुरेश सिंह नेगी, गजे सिंह रावत, नीमा भंडारी, मुकेश चंद्र, इंदू देवी, सीमा देवी, बिजेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह रावत, शिवानी नेगी, अंजू डबराल, बिनीता रावत मौजूद रहे।