माइग्रेशन गांवों से लेकर हिमालय की घाटी वाले गांवों में लंपी वायरस का कहर
पिथौरागढ़। मुख्ममंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में विण ब्लाक के छात्र-छात्राओं के ट्रयल हुए। जिसमें 8 से 14 वर्ष तक के दौला, गणकोट, मझेड़ा, भुरमुनी, बास्ते, सटगल, गुरना, नैनी तथा जाख न्याय पंचायतों के 216 छात्र-छात्राओं ने ट्रयल में हिस्सा लिया।
शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में विण ब्लाक के उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के लिए ट्रयल हुए। जिसमें 9 न्याय पंचायतों के 108 छात्र व 108 छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रभारी क्रीडाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि ब्लाक के बाद जिला स्तर पर ट्रयल लिए जाएंगे। 8 अगस्त को 8 से 10 वर्ष तक की आयु, 9 अगस्त को 10 से 12 वर्ष तक की आयु, 10 अगस्त को 12 से 14 वर्ष तक की आयु सीमा में बालक-बालिका वर्ग के ट्रयल होंगे। इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद,सतीश कुमार, भुवन उप्रेती, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, दिनेश चन्द्र पाटनी, भूपेन्द्र सिंह चौहान, नितिन उप्रेती, किरण खड़ायत, सुन्दर सिंह, हीरा सिंह खिमाल, कमल कुमार, नीरज सौन, चन्द्र सिंह धामी, मनोज रावत, नवीन लुन्ठी, मुकुल पाठक, विनय किशोर, चंचल सिंह, जगदीश कसन्याल, विशाल नगरकोटी, प्रकाश जंग थापा, यतीश ओझा, सुनील प्रसाद, सरोज, राजेन्द्र सिंह धामी, निखिल महर, विशाल नगरकोटी, गौरव चन्द्र जोशी, पंकज भट्ट, किशन सिंह, सुनील कुमार, जगत राम, तनुजा कन्याल मौजूद रहे।