हरिद्वार। धर्मनगरी में सोमवार को हाईवे से लेकर शहर की सड़कों पर डाक कांवड़ की भागम-भाग रही। जिस कारण हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार-लक्सर हाईवे पूरी तरह जाम रहा। अब वापस लौट रहे कांवड़ियों के कारण हाईवे जाम हो गया। पंतद्वीप से लेकर चंडी चौक तक हाईवे कांवड़ वाहनों से पैक रहा। शहर के अंदर पैदल कांवड़ियों के कारण खड़खड़ी, भीमगोड़ा में जाम लगा रहा। धर्मनगरी में सोमवार को हाईवे से लेकर शहर की सड़कों पर डाक कांवड़ की भागमभाग देखने को मिली। सिंहद्वार से लेकर उत्तरी हरिद्वार पूरी तरह एक ओर का हाईवे पैक रहा। कनखल कृष्णानगर मार्ग पर भी डाक कांवड़ियों के वाहनों से जाम लगा।
क्योंकि, बैरागी कैंप की पार्किंग से वाहनों को हाईवे पर कनखल से निकाला जा रहा था। कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। सोमवार को अधिकतर डाक कांवड़ और बाइक सवार कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने राज्यों को निकले, लेकिन हाईवे पर बड़ी बड़ी डाक कांवड़ और बाइक सवार कांवड़ियों की अधिक संख्या के चलते जाम लगा, जबकि हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर वाहनों का दबाव अधिक था, लेकिन लेकिन जाम नहीं था। इस हाईवे पर कांवड़िए ही चल रहे थे। दूसरी ओर हरिद्वार लक्सर हाईवे पूरी तरह पैक रहा। इस मार्ग से डाक कांवड़ियों के वाहनों को बैरागी कैंप में भेजा जा रहा है। जिस कारण जाम लग रहा है। पथरी के हिस्सों में सोमवार को जाम रहा। खड़खड़ी से चंद्राचार्य चौक पहुंचने में डेढ़ घंटे का समय हाईवे पर बड़ी-बड़ी डाक कांवड़ और बाइक सवार कांवड़ियों की अधिक संख्या के चलते जाम लगा। खड़खड़ी से चंद्राचार्य चौक करीब पांच किलोमीटर आने पर बाइक से डेढ़ घंटे का समय लगा। शहर में आने से रोका कांवड़ियों की बाइक शहर आने से रोकना पुलिस के चुनौती नजर आया। हालांकि पुलिस शहर को जाने वाले मार्गों पर बैरियर लगाकर कांवड़ियों के दोपहिया वाहनों को लौटाती हुई नजर आई। भीमगोड़ा, दूधाधारी चौकी, करपात्री चौक, सूखी नदी, पंतद्वीप पार्किंग, सिंहद्वार, प्रेमनगर चौक हाईवे पर बैरियर लगाकर कांवड़ियों के वाहनों को शहर के अंदर आने से रोका गया। हिल बाईपास नहीं खुला, स्थानीय लोग रहे परेशान इस बार हिल बाईपास नहीं खोला गया, जिस कारण स्थानीय लोगों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ा। उत्तरी हरिद्वार से ज्वालापुर की कनेक्टिविटी पूरी तरह कटी रही। हाईवे पर ई-रिक्शा, ऑटो और विक्रम को पहले ही बंद कर दिया गया था। तीन दिनों तक उत्तरी हरिद्वार के लोग ज्वालापुर की ओर जा पाएंगे।