मां गंगा और भगवान गणपति पर गोष्ठी आयोजित
हरिद्वार। रविवार को जगजीतपुर स्थित स्पर्श गंगा कार्यालय में मां गंगा और भगवान गणपति पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें भेल संघर्ष समिति इएमबी भेल के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि बृजेश शर्मा ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। कहा कि हम सबको चाहिए कि पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इको फ्रेंडली गणपति बनाये जायें। रीता चमोली ने कहा कि गंगा के तट पर हर कंकर शंकर है, हर कंकर में गणेश है। गणेश ऐसे देव हैं जिनकी प्रतिमूर्ति प्रकृति के सभी रंगो में दृष्टिगोचर होती है। कहा कि गंगा को प्रदूषित न किया जाये। इस मौके पर आशु चौधरी, रजनीश सहगल, रेणु शर्मा, विमला ढौंडियाल, अंशु मलिक, शशि शर्मा, धमेंद्र चौहान, विवेक कश्यप, प्रमोद वर्मा, उपदेश चौहान, अलका शर्मा, सरिता शर्मा, निशा शर्मा, माधव, अनूप सैनी, मोहित, शिवम आदि मौजूद रहे।