‘‘मैं लाडला खाटू वाले का, मैं लाडली खाटू वाले की’’ भजन पर झूमे श्रद्धालु
-नजीबाबाद रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित द्वितीय श्याम महोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्री श्याम मित्र मंडल समिति की ओर से दूसरे श्याम महोत्सव के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में राजू बाबरा और प्रशांत सूर्यवंशी के भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या के अवसर पर कोटद्वार, हरिद्वार, पीलीभीत, जयहरीखाल और लैंसडौन से श्याम प्रेमी पहुंचे।
नजीबाबाद रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित द्वितीय श्याम महोत्सव की भजन संध्या का शुभारंभ श्री श्याम बाबा की ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर गायक राजू बाबरा और प्रशांत सूर्यवंशी की ओर से ‘‘मैं लाडला खाटू वाले का, मैं लाडली खाटू वाले की’’, ‘‘भारत में राजस्थान है, जयपुर जिसकी शान है’’, ‘‘मेरे पित्रर जी महाराज ’’, ‘‘दीनानाथ मेरी बात छानी कोना तेरे से’’, ‘‘मोरू छड़ी लहरायी रे’’ भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर गायक कलाकारों ने विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम की महिमा के बारें में श्रद्धालुओं को बताया। इस मौके पर रतन अग्रवाल, सुनील कर्णवाल, मनोज कंसल, नीरज गुप्ता, राजीव अग्रवाल, नवीन, मनीष अग्रवाल, सुनील शर्मा, नरेश अग्रवाल, नरेंद्र मित्तल, हेमंत गंगवानी, विनोद चमोली, बाबूराम शर्मा, बृजमोहन, हिमांशु बंसल, संजय मित्तल आदि मौजूद रहे।