हिमांशु को मिला मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सदभावना क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मां ज्वाल्पा क्लब मनोज ने मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में मां ज्वाल्पा क्लब मनोज के हिमांशु को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
सोमवार को सिलेथ गांव के भैरव उचीर मैदान में आयोजित फाइनल मैच मां ज्वाल्पा क्लब मनीष और मां ज्वाल्पा क्लब मनोज के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मां ज्वाल्पा क्लब मनीष ने निर्धारित 15 ओवरों में भारत वीर के 47 रनों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जवाब में हिमांशु के 58 रनों की बदौलत मां ज्वाल्पा क्लब मनोज ने 6 विकेट के नुकसान पर 14.3 ओवर में 168 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया। मां ज्वाल्पा क्लब मनोज के हिमांशु को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय गुसाईं एवं विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को नगद धनराशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र रावत, ग्राम प्रधान सिलेथ कविता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कलम सिंह सजवाण, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत, राजपाल रावत आदि मौजूद रहे।