मां कात्यानी की हुई पूजा, आज कालरात्रि की होगी पूजा
हरिद्वार। मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी ने कहा कि मां चंडी देवी की आराधना से हम सभी इस लोक में सुख का अनुभव करते हैं। मां चंडी देवी जगत की अधिष्ठात्रि है। भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करती है। नवरात्रि पर्व के सातवें दिन नील पर्वत स्थित मां चंडी देवी मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालु भक्तों को मां की आराधना का महत्व समझाते हुए महंत रोहित गिरी ने कहा कि मां की उपासना से व्यक्ति में तप, त्याग, संयम एवं सदाचार की वृद्धि होती है। जीवन के कठिन से कठिन समय में भी व्यक्ति अपने पथ से विचलित नहीं होता है। इसलिए मां भगवती परम कल्याणकारी है। उन्होंने कहा कि माता की शक्ति के प्रभाव से जीवन की सारी विपदाएं दूर होती हैं। वास्तव में नवरात्र का समय देवी शक्ति के सम्मान और भक्ति में लीन रहकर आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर है।