जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : नगर पंचायत थलीसैंण के कैन्यूर पंचायत भवन प्रांगण में माँ नंदा देवी अष्टमी (पत्ती मेला) मेले का आयोजन आगामी 01 सितंबर को किया जायेगा। नगर पंचायत थलीसैंण अध्यक्ष श्रीमती बीरा देवी ने जानकारी देते हुए क्षेत्र के लोगों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माँ नंदा देवी का आशीर्वाद लेने की अपील की है।