चमोली। राइंका गैरसैंण के खेल मैदान में शुक्रवार से शंखनाद ग्रुप के सौजन्य से मां पाथावार नंदा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्र प्रमुख शशि सौरियाल ने किया। प्रमुख ने क्रिकेट मैच आयोजित करने के लिए स्थानीय युवाओं द्वारा बनायी गयी शंखनाद ग्रुप का आभार प्रकट करने हुये कहा कि इससे क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। उद्घाटन मैच में ग्वाड़ की टीम ने धारगैड़ का 6 विकेट से हराया। आयोजन समिति के संरक्षक सुरेन्द्र नेगी ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख की राशि नगद व आकर्षक ट्राफी तथा उप विजेता के पच्चास हजार की राशि सहित अन्य उत्ष्ट क्रिकेट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिये जाएंगे। इस अवसर पर बीडीओ अशोक शर्मा, पूर्व नपंअ गंगा पंवार, अध्यक्ष पंकज गैड़ी,सचिव गौरव मौनू, पं. जर्नादन पुजारी, पूर्व प्रधानाचार्य एलपी सती,उपाध्यक्ष संदीप पंत,कमेंटेटर प्रेम सिंह रावत,जेपी ढौडियाल, द्गिंबर गैड़ी,भाजपा नेता दिनेश गौड़ व सोवन सिंह शाह आदि कई क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।