पहले नवरात्र पर माता के जयकारों से गूंजा मां पूर्णागिरि धाम
चम्पावत। नवरात्र के पहले दिन मां पूर्णागिरि धाम माता के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर समिति ने दर्शनों के लिए 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का दावा किया है। घंटों लाइन में लगकर इंतजार के बाद श्रद्धालुओं को माता के दर्शन हुए। गुरुवार को नवरात्र के पहले दिन पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कई जगहों बेरीकेडिंग बनाई। नवरात्र की पूर्व संध्या पर कई राज्यों से हजारों श्रद्धालु माता के धाम पहुंचे। यहां यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और राजस्थान के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक पहले नवरात्र को भक्तों की कतार लगी रही। श्रद्धालु शारदा घाट में स्नान के बाद शारदा नदी पार नेपाल में ब्रह्मदेव स्थित सिद्धबाबा मंदिर पहुंचे। इसके अलावा ठुलीगाड़ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। पूर्णागिरि मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी और उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि 24 घंटे में करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए हैं। इधर, कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने ठुलीगाड़ में टैक्सी चालकों को दिशा-निर्देश दिए।