रुद्रप्रयाग : केदारघाटी में 11 गांवों की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी की देवरा यात्रा 26 सितम्बर को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। इसके लिए देवरा यात्रा समिति ने तैयारी पूरी कर ली है। इससे पहले मां की देवरा यात्रा रविग्राम से होते हुए मां नानतोली मन्दिर पहुंची। जहां भक्तों ने मां राजराजेश्वरी तालतोली का भव्य स्वागत किया। यहां राजराजेश्वरी का मां नानतोली देवी से मधुर मिलन हुआ। बीते 28 अगस्त से केदारघाटी के तालतोली की मां राजराजेश्वरी देवरा यात्रा पर है। मां की देवरा यात्रा नागजगई, पौल्ला, सुबदणी, कुनालिया, फेगू बरम्वाड़ी, सेमी, भैसारी, गुप्तकाशी, सांकरी, देवर, धारकुड़ा, रूद्रपुर, कुठेड़ा, देवसाल, जाखधार, बणसू, त्यूड़ी, खुमेरा, रविगांव, फाटा विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर चुकी है। मां राज राजेश्वरी तालतोली 40 दिनों की देवरा यात्रा के दौरान मां महिष मर्दिनी मन्दिर मैखण्डा, खड़िया, धानी गांव का भ्रमण करते हुए खाट गांव पहुंची। यहां भक्तों की कुशलक्षेम पूछने के बाद मां धार गांव होते हुए रविग्राम पहुंची। जबकि इसके बाद मां राजराजेश्वरी तालतोली पूजा अर्चना के बाद धार गांव होते हुए रविग्राम पहुंची। जहां पर भगवान भैरवनाथ मन्दिर में पहुंच भक्तों को आशीर्र्वाद दिया। (एजेंसी)