मैड व बाण्डाचक गांव में गुलदार की दहशत
नई टिहरी। जौनपुर ब्लॉक के मैड व बाण्डाचक गांव में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार की सक्रियता से ग्रामीण शाम होते ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया है, इसके साथ ही विभाग की ओर से लोगों को लाउडस्पीकर से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र के मैड व बाण्डाचक गांव में गुलदार की मौजूदगी ग्रामीणों के लिए खतरा बनी हुई है। क्षेत्र की थत्यूड़-मथलाऊं मोटरमार्ग पर आवाजाही करने वाले दुपहिया वाहन सवारों व राहगीरों पर गुलदार कई बार हमला करने की कोशिश कर चुका है। इसके साथ ही ग्रामीणों के कई मवेशी भी गुलदार का निवाला बन चुके हैं। गुलदार के खौफ से ग्रामीण शाम होते ही अपने घरों में दुबक रहे हैं। मैड गांव के प्रधान मस्तराम नौटियाल का कहना है कि गुलदार के डर से महिलाएं चारा-पत्ती के लिए जंगल जाने में भी कतरा रही हैं। कहा कि वन विभाग की ओर से क्षे9 में पिजंरा तो लगाया गया है, लेकिन वह काफी नहीं है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए अन्य जगहों पर भी पिंजरा लगाए जाने व जंगल में उगी झाड़ियों को काटे जाने की मांग की है। मांग करने वालों में देवेंद्र प्रसाद भट्ट, रामलाल भट्ट, दीपक नौटियाल, कुलानंन्द नौटियाल, नागेन्द्र नौटियाल, दिनेश नौटियाल, ओम प्रकाश भट्ट, ओम प्रकाश नौटियाल, सुन्दर लाल नौटियाल, जयप्रकाश नौटियाल आदि मौजूद रहे।