मामले की जांच करें या फिर झेलें कार्रवाई: अरविंद पांडेय
संवाददाता, चम्पावत। मंगलवार सुबह प्रसव पीड़िता को निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं कराने के मामले में जिला प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने बेहद नाराजगी जताई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सीएमओ को खूब खरी-खोटी सुनाई। साथ ही तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित अफसरों को हटाने की चेतावनी भी उन्होंने दी है। जिला प्रभारी मंत्री मंगलवार को चम्पावत सर्किट हाउस पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली सुबह एक महिला प्रसव पीड़ा से कराहते हुए जिला अस्पताल पहुंची थी, जिसे निजी अस्पताल भेज दिया गया था। निजी अस्पताल को प्रशासन ने हायर कर रखा है। निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भारी शुल्क जमा नहीं कर पाने के बाद वह महिला वापस घर चली गई थी। उसके बाद उस महिला का प्रसव घर पर ही हुआ। मामला संज्ञान में आते ही प्रभारी मंत्री अफसरों पर भड़क गए। कहा इस संकटकाल में प्रसव पीड़िताओं को दिक्कत किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डीएम-सीएमओ को मामले की तत्काल जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।