आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की मानदेय बढ़ाएं जाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री-सेविका मिनी कर्मचारी संगठन ने मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की है। संगठन ने विभागीय कार्यों को करने के लिए अतिरिक्त मानदेय व धरने के दौरान काटे गए मानदेय को जल्द दिए जाने की मांग उठाई है।
बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री-सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत ने कहा कि पिछले लंबे से कार्यकर्ता मानदेय बढ़ाए जाने की मांग उठा रहे है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे संगठन में सरकार के खिलाफ रोष बना हुआ है। उन्होंने सीएम से जल्द ही मानदेय 18 हजार करने, विभागीय कार्यों के लिए अतरिक्त मानदेय देने, धरने के दौरान काटे गए मानदेय को जल्द देने की मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में अर्चना रमोला, संगीता, गीता नेगी, पार्वती असवाल, मंजू, बबीता, श्वेता नेगी, विनिता नयाल, कुसुम, शोभा, रीता, उमा, ललिता, रिंकी, रजनी, सावित्री, कौशल रावत, जशोदा आदि शामिल थे।