मांगों को लेकर लोनिवि कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन
नैनीताल। उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर शुक्रवार को उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन से संबद्ध कर्मचारियों ने आधे दिन बाद कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन द्वारा पिछले कई महीनों से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते दिनों कर्मचारियों द्वारा काला फीता बांधकर विरोध जाहिर किया गया। प्रांतीय खंड लोनिवि प्रांगण में हुई सभा में सचिव हयात सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारी 27 से 31 जनवरी तक आधे दिन बाद कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन द्वारा पीएमजीएसवाई के निसयर्गीय पदों को संवगिय करने, स्थानांतरण अधिनियम के तहत जनपदीय कर्मियों को जनपद में स्थानांतरित न किए जाने, भवाली व भीमताल को दुर्गम क्षेत्र किए जाने सहित सुगम-दुर्गम का पुनर्निर्माण किए जाने को लेकर 18 जनवरी से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। चेतावनी दी है कि 31 जनवरी तक सभी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो सभी कर्मचारी कार्यालय में 1 फरवरी को धरना-प्रदर्शन करेंगे। 15 फरवरी को बिना सूचना के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह धामी, सुरेश कुमार त्रिपाठी, हरमेश सिंह राणा, विमल सिंह जीना, नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह, कैलाश सिंह ढैला व महेंद्र पाल सिंह, गीता उप्रेती, कृष्ण मोहन चौनियाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।