मांगों को लेकर प्रधानों ने किया खुली बैठकों का बहिष्कार
चम्पावत। 12 सूत्रीय मांग को लेकर ग्राम प्रधान संगठन आंदोलन पर है। मांगों को लेकर प्रधानों ने ग्राम पंचायतों में होने वाली खुली बैठकों का बहिष्कार किया हुआ है। इससे जिले की 313 ग्राम सभाओं में वर्ष 2020-21 के लिए कार्ययोजना बनाने का कार्य ठप पड़ा हुआ है। हर घर नल हर घर जल योजना का कार्य पंचायतों को सौंपे जाने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान संगठन बीते एक माह से आंदोलन पर है। उन्होंने मांग पूरी होने तक खुली बैठकों के आयोजन का बहिष्कार किया है। प्रशासन ने प्रधानों को गांव में बैठक कर प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक जिले की सभी 313 पंचातयों में बैठक का आयोजन नहीं हो पाया है। प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी ने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी, तब तक प्रधान खुली बैठकों का बहिष्कार करेंगे। बताया कि प्रधानों ने सोमवार मुख्यमंत्री आवास के घेराव की योजना बनाई गई है। अगर कोई हल नहीं निकला तो प्रधानों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।