चम्पावत। पुलिस प्रशासन ने तीन से सात जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। किसी प्रकार की आपदा घटित होने पर पुलिस प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। साथ ही लोगों से जरूरी होने पर ही यात्रा करने की अपील की गई है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने जिले के लोगों से अगले तीन दिन एहतियात बरतने को कहा है। कहना है कि मौसम विभाग की ओर से सात जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उन्होंने लोगों से सड़क बंद होने की संभावना के चलते यात्रा के समय भोजन पानी साथ रखने के लिए कहा है। कहना है कि घाट से लेकर सूखीढांग तक एनएच में आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। ऐसे में जरूरी होने पर ही आवाजाही करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने लोगों से नदी, नालों और रोखड़ों के किनारे नहीं जाने को कहा है। किसी भी समस्या के लिए पुलिस के 05965-230607, 9411112984, 18001804178 सहायता नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।