मारपीट करने में फौजी व उसके दोस्तों के खिलाफ तहरीर
रुडकी। कार चला रहे फौजी की लक्सर के नर्सिंग होम में काम करने वाले युवक से कहासुनी हो गई। उस दौरान लोगों ने दोनों के बीच समझौता करा दिया। बाद में फौजी ने सात आठ युवकों के संग नर्सिंग होम पहुंचकर युवक से मारपीट कर दी। युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। खानपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक फौज में है। युवक फिलहाल छुट्टी आया हुआ था। शनिवार शाम को वह कार लेकर लक्सर में गन्ना समिति रेड से गुजर रहा था। वहां एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाले युवक के साथ उसकी किसी बात पर कहासुनी व हाथापाई हो गई। बाद में दोनों तरफ के जिम्मेदार लोगों ने इकट्ठा होकर उसी समय समझौता कराकर दोनों को घर भेज दिया। रविवार सुबह युवक अस्पताल में काम कर रहा था। आरोप है कि तभी फौजी सात, आठ दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा और युवक को पकड़कर उसके सथ जमकर मारपीट की। मारपीट में युवक घायल होकर गिर गया। इसके बाद हमलावर भाग गए। बाद में अस्पताल में काम कर रहे दूसरे युवक घायल को उठाकर पहले सरकारी अस्पताल ले गए और उसका इलाज कराया। घायल युवक ने फौजी सहित कई युवकों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।