संवाददाता, हरिद्वार। ज्वालापुर के बाबर कॉलोनी में हुई पड़ोसियों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने दो भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा।
घटना बीते 15 दिन पहले की बताई जा रही है। जब बाबर कॉलोनी निवासी रईस अहमद का बेटा अमजद अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था। आरोप है कि पड़ोसी दो भाई सारिक और तारिक पुत्र तालिब वहां आ पहुंचे। और मामूली बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया है। आरोप है कि दोनों भाईयों ने मिलकर अमजद के साथ मारपीट की। किसी तीसरे व्यक्ति ने मारपीट की वीडियो बना ली। पुलिस में शिकायत की गई तो शिकायत को जांच तलब कर दिया। जब मामले की वीडियो पूरे हरिद्वार में वायरल हो गई उसके बाद पुलिस को आखिरकार मुकदमा दर्ज करना पड़ा। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।