मारपीट में तीन के खिलाफ मुकदमा
रुडकी। खानपुर थाने के कान्हावाली गांव निवासी मैनपाल का पुत्र सचिन गत दिवस गन्ना बेचने के लिए मुंडाखेड़ा खुर्द की एक चरखी में आया था। चरखी में गन्ने के तोल को लेकर उसकी चरखी वालों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि चरखी पर मौजूद अय्यूब और जौलीनिवासीगण मुंडाखेड़ा खुर्द तथा अर्जुन निवासी अकोढा खुर्द ने सचिन के साथ मारपीट की। इससे वह घायल हो गया। मैनपाल की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।